काव्या वनराज को घर अपने
नाम करने के लिए भड़काए, वनराज भी उसकी बातो में आये , अनुपमा की आने वाली स्टोरी ।
अनुपमा सीरियल के एपिसोड
में आज रात आप देखेंगे कि कैसे अनुपमा फैसला लेती है घर से जाने का ।
वो हाल में सबको बुलाकर
बताती है वो घर छोड़कर जा रही है, वनराज इसे नाटक
कहता है और कहता है अगर जाना है तो जाओ सबको क्यों बुला लिया।
काव्या जो कि बहुत खुश है
एक दम से उसे झटका लगता है जब वो बापूजी के दाव-पेच सुनती है अनुपमा को रोकने के
लिए।
यही नही वो सबके सामने
अनुपमा को गले लगा कर नाटक भी करती है लेकिन बापूजी पाखी का बहाना बना अनुपमा को
रोक लेते है।
यहां वनराज रात में
काव्या को कहता है चाय बनाने के लिए और जब वो चाय लेकर रूम में जाती है तो वनराज
उसे गेस्टरूम में सोने का बोल देता है।
काव्या भी बिना बहस किये
मान जाती है लेकिन जाते जाते वो अपना इक्का फेक जाती है।
वो वनराज से कहती है कि
उसे जल्द से जल्द ये घर अपने नाम करवा लेना चाहिए, क्योकि अनुपमा का कोई भरोसा नही कब मन बदल जाये।
वनराज उससे पूछता है वो
क्या कहना चाहती तो काव्या उसके पास बैठ जाती है और कहती है कि देखो कैसे आज घर से
जाने का नाटक किया, सारा परिवार उसके
साथ था अगर कल को ऐसा कुछ फिर होगा तो तुम तो फिर दोषी बन जाओगे।
वो वनराज को और अपने साइड
लेने के लिए कहती है कि किंजल, अनुपमा के वश में
है और राखी दावे, किंजल के एक बार
कहने पर अपनी तिजोरी अनुपमा के सामने खोल देगी लेकिन तुम्हारा क्या, इसलिए ये घर तो अपने नाम करवा लो।
ANUPAMAA SPOILER : ANUPAMAA STOPS KAVYA ENTERING INTO KITCHEN CLICK HERE TO READ
वनराज भी काव्या की बात
मान लेता है और कहता है कि सुबह ही बापूजी से बात करेगा।
अनुपमा के हिंदी अप्डेट्स के लिए हमारे पेज को लाइक कीजिये।
No comments:
Post a Comment