अनुपमा जाए घर छोड़ कर
काव्या गले लगा कर करे नाटक,अनुपमा के आने
वाले एपिसोड की स्टोरी।
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में देखेंगे कि समर के गुस्से से परेशान अनुपमा बापूजी के पास आती है।
वो बापूजी से माफी मांगती है कि उसकी वजह से ये घर आपको उसके नाम पर करना पड़ा और वनराज और समर की लड़ाई हुई, बापूजी उसे कहते है कि हर बार आने आप पर दुसरो की गलती का बोझ नही लेना चाहिये।
Anupamaa 16th March 2021 Today's Episode English Written Update
अनुपमा बापूजी से कहती है कि वो ये घर वापस से वनराज के नाम पर कर दे इसी में सबकी भलाई है, और काव्या भी अब इसी घर मे रहेगी,वनराज जो कि ये सब सुन रहा था गुस्सा हो जाता है और कहता है कि उसे किसी की भीख नही चाहिये, ये घर हमेशा से उसी का है और उसी का रहेगा और अगर किसी को यहां काव्या के रहने से दिक्कत है तो वो जा सकता है।
अनुपमा उसे कुछ समझाने की कोशिश करती है तो वो अनुपमा को ताने मार वहां से चल जाता है और कहता है कि वो खड़ी क्यों है अपना बैग ले और निकल जाए।
यहां काव्या ये सुन मन ही मन खुश हो रही है और वो भी अनुपमा के पीछे चली जाती है, वो अनुपमा से झूटी सिम्पथी दिखाती है कि उसके यहां रहने से वनराज और उसे खुद कोई दिक्कत नही लेकिंन अगर तुम्हारा आत्मसम्मान इससे कम होता है तो तुम्हे चले जाना चाहिये।
अनुपमा भी समझती है कि काव्या की क्या चाल है लेकिन वो अपना बैग लेकर हॉल मेंआने वाली ही होती है कि काव्या उसे गले लगा लेती है, अनुपमा बिना कुछ कहे हॉल में आ जाती है।
वो वनराज को बताती है कि उसे महान नही बनना लेकिन काव्या, और मेरे साथ रहने पर पुरानी बातें सामने आएगी और सबको इससे तक्लीफ होगी, इसलिए उसका इस घर से जाना ही सबके लिए बेहतर होगा।
तो क्या लगता है आपको अनुपमा कहा जाएगी या जाएगी भी नही?
अनुपमा की सारी अप्डेट्स के लिए हमारे पेज को लाइक कीजिये।
No comments:
Post a Comment