" अनुपमा ने मारा
समर को थप्पड़, वनराज का गुस्सा समर पर
निकाला " अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी में अपडेट ।
आज रात के एपिसोड में आप
देखेंगे कैसे अनुपमा कल हुए ड्रामे के बाद अपने आप को संभालने की कोशिश करती है और
घर के आंगन में पेड़-पौधों को पानी दे कर अपने गुस्से को शांत कर रही होती है।
समर उसका रास्ता रोकता है
और अनुपमा के बार बार समझाने के बाद भी नही हटता उसके सामने से।
Anupamaa 17th March 2021 Today's Episode English Written Update
आखिरी में वो गुस्से में
अपना हाथ उठा उसे एक थप्पड़ लगा देती है और समर भी चुपचाप अपनी माँ का गुस्सा सहन
करता है।
अनुपमा उससे कहती है कि
वो तो उसका रॉकस्टार बेटा था फिर इसे कैसे उसने अपने ही बाप की बेइज्जती कर दी।
अनुपमा कहती है वो मानती
है कि वो नाराज़ है लेकिन जब उसने वादा किया था कि वो सब ठीक कर देगी फिर ये लड़ाई
की नोबत कैसे आ गयी।
अनुपमा,समर को बचपन की याद दिलाती है कि कैसे तेरे
पापा ने फट हुआ जूता पहना ताकि तू अपने बर्थडे पर फूटबाल वाले नए जूते खरीद पाए।
वो कहती कि क्यों लोग
हजार अच्छाई के सामने एक बुराई को बड़ा बम देते है।
एक गलती तो सबकी माफ होती
है समर, ये कहकर वो रोने लगे जाती
है।
वो अपनी गलती बताती है कि
कैसे जब वो 6 महीने का था तो उसके हाथ
से गिर गया वो तो अच्छा हुआ कुछ हुआ नही अगर सिर के बल गिरता तो और वो ये सोच कर
ही रो पड़ती है।
समर उसका हाथ पकड़ कहता है
कि चाहे तो और मार ले लेकिन अनुपमा उससे वादा लेती है कि आज के बाद ऐसा कुछ नही
करेगा।
अनुपमा के सभी हिंदी अप्डेट्स के लिए हमारे पेज को लाइक करिये।
No comments:
Post a Comment