Tellyworld.in is the significant source of written episodes, written updates, news, future story and written articles of Indian TV serials. Through this medium you can know what is going on the Indian television serials nowadays.

  • Saturday, 13 March 2021

    "समर ने किया वनराज को बेइज़्ज़त, कहा चले जाओ घर छोड़कर अनुपमा हुई गुस्सा”, अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी में अपडेट।


     

    Anupamaa Hindi Written Update 13th March 2021 Today Episode

    "समर ने किया वनराज को बेइज़्ज़त, कहा चले जाओ घर छोड़कर अनुपमा हुई गुस्सा”, अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी में अपडेट।

    सीरियल अनुपमा के साज के एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे समर, नंदिनी को अपने साथ पूजा में बिठा लेता है और ये देख वनराज को बहुत गुस्सा आता है।

     

     

     

    इसके बाद जब वनराज, नंदिनी को प्रशाद नही देता तब समर का गुस्सा तांडव डांस के रूप में फुट पड़ता है और नंदिनी और अनुपमा भी साथ मे डांस कर अपना गुस्सा जाहिर करते है।


    Anupamaa 13th March 2021 Today's Episode  Engligh Written Update

     

    वनराज ये सब देख अपना आपा खो बैठता है और समर को अपनी औकात में रहने का कहता है और बोलता है कि नंदिनी का हाथ थामना है तो इस घर से निकल जाओ, समर जवाब देता है कि ये घर उसकी माँ का है और आप खुद उनकी परमिशन पर यहां अपनी गर्लफ़्रेंड के साथ रह रहे हो तो मुझे किस हक़ से निकाल रहे हो,निकलना तो आप को चाहिए।

     

    ये सुन अनुपमा, समर पर अपना गुस्सा निकालती है कि घर सब लोगो से बनता है अकेले इंसान से नही अपने पापा से माफी मांग, समर कहता है कि मैं अपने पापा से माफी मांग लूंगा लेकिन ये इंसान अब मेरे पापा कहलाने लायक नही है ।



     

    वनराज गुस्से में वहां से चले जाता है और लीला उसे रोकने जाती है वह यह कहकर चिल्लाता है कि आज कल हर कोई मुझे सुना देता है लेकिन अब मैं किसीकी नही सुनूगा ।

     

    मैं वनराज शाह अब इस घर मे रहूंगा वो भी अपनी गर्लफ्रैंड काव्या के साथ देखता हूं कौन आता है मेरे रास्ते मे।

    अनुपमा और बाकी सभी सीरियल के हिंदी अपडेट के लिए हमारे पेज को लाइक कीजिये।

    No comments:

    Post a Comment