Tellyworld.in is the significant source of written episodes, written updates, news, future story and written articles of Indian TV serials. Through this medium you can know what is going on the Indian television serials nowadays.

  • Monday, 15 March 2021

    वनराज ने हाथ जोड़कर अनुपमा का धन्यवाद किया लेकिन बाकी लोगो पर गुस्सा निकाला, अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी अपडेट।

     

    Anupamaa 15th March 2021 Hindi Written Update Today's Update Hindi


    वनराज ने हाथ जोड़कर अनुपमा का धन्यवाद किया लेकिन बाकी लोगो पर गुस्सा निकाला, अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी अपडेट।

     

    अनुपमा के आज के एपिसोड की शुरुवात होती है वनराज के गुस्से के साथ।



    वो समर से पूछता है कि वो समर का क्या लगता है, डरता हुआ समर कहता है पापा,तो वनराज कहता है फिर किस हक़ से वो इतनी बदतमीजी से उससे बात कर रहा है।

     

    Anupamaa 15th March 2021 Today's Episode  English Written Update


    वनराज कहता है कि इस घर मे अगर 2 मंजिला है तो तीसरी वनराज शाह ने बनाई है, घर के बाहर अगर लक्सरी कार खड़ी है तो वो वनराज वनराज शाह ने लाके अपनी मेहनत से खड़ी करी है।

     

    लीला के पास जाकर वो कहता है कि वो मानता है कि काव्या के साथ उसके रिश्ते को छुपा कर उसने बहुत बड़ी गलती की है लेकिन इसका मतलब ये नही की वो लूज़र है।

     


    वो अनुपमा के पास जाकर कहता है कि मुझे याद है कैसे तुमने अपनी बिंदी और सारी के पैसे बचा इस घर को चलाया है कोई और इस घर को संभाल ही नही सकता और वो हाथ जोड़ अनुपमा का धन्यवाद करता है लेकिन वो अनुपमा से कहता है कि तुम्हारे बच्चे मुझे लूज़र समझते है प्लीज इनसे कह दो की वनराज शाह लूज़र नही है।

     

    अनुपमा बहुत रोती है लेकिन वनराज आगे बढ़ कर डिंपी के पास जाता है और कहता है कि लड़की का बाप तो मैं बाद में बना लेकिन फ़र्ज़ मैंने डिंपी की शादी के टाइम ही निभा दिया, डिंपी भी रोते हुए वनराज की बात का समर्थन करती है।

    आखिरी में वो बापूजी के पास जाता है और कहता है कैसे एक छोटे से कमरे में हम सब नीचे बिस्तर लगा के सोते थे और जब आपने मेरी नेमप्लेट इस दरवाजे से हटाई मैंने एक शब्द नही बोला तो ये समर इसकी इतनी हिम्मत कैसे हुई।


     

    काव्या कुछ कहने की कोशिश करती है तो वनराज उसको डांट देता है और इस तरह पूरा एपिसोड समाप्त होता है।

     

    अनुपमा के सारे एपिसोड की हिंदी अपडेट और आने वाले एपिसोड की स्टोरी पड़ने के लिए हमारे पेज को लाइक कीजिये।

    No comments:

    Post a Comment