लीला ने वनराज-काव्या को
गले लगते पकड़ा, जमकर मारे
ताने" अनुपमा के आने वाले एपिसोड की स्टोरी।
अनुपमा के आज रात के
एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे समर और वनराज फिर से भिड़ जाते है नंदिनी को लेकर।
समर, वनराज को ताना मारता है कि अपनी गर्लफ्रैंड के
बारे में एक शब्द सुनते नही बन रहा और मेरी के बारे में इतनी बाते बोले जा रहे हो,
इस पर अनुपमा भी समर को डांट देती है और अपने
कमरे में जाने का बोल देती है।
Anupamaa 11th March 2021 Episode English Written Update
वनराज, अनुपमा को इसका दोषी ठहरा अपने कमरे में चले
जाता है।
काव्या उसके पीछे-पीछे
जाती है तो वनराज उसे भी सुना देता है कि वो परेशान है और अभी अकेला रहना चाहता है,
काव्या उससे बात करने की कोशिश करती है लेकिन
वो उसपे अपना गुस्सा निकाल देता है।
काव्या रोने लग जाती है
और वनराज से कहती है कि ये सब उसकी वजह से हो रहा है, वनराज जो समझ आता है कि उसे अभी काव्या से ऐसे बात नही करनी
चहिये और वो उसको चुप कराने के लिए गले लगा लेता है, तभी वहां लीला नाश्ता लेकर आ जाती है और दोनों को इस तरह
चिपका देख उसका गुस्सा सातवे आसमान पर पहुँच जाता है।
ALSO READ >>Anupamaa Spoiler Kavya Gets Jealous To See Shiv-Parvati Pooja Done By Anupamaa Vanraj
वो वनराज से बोलती है कि
कम से कम समर हमारे पीछे से ये सब हरकते करता है, तूने तो हमारे रहते ये सब चालू कर दिया, काव्या को वो चिल्लाते हुए बोलती है कि ये आखरी
बार है अगली बार तू घर से बाहर होगी।
अनुपमा वहां आकर लीला को
शांत करती है और सिचुएशन को संभालती है।
अनुपमा की सारी अपडेट को पढ़ने के लिए हमारे पेज को लाइक कीजिये।
No comments:
Post a Comment