Tellyworld.in is the significant source of written episodes, written updates, news, future story and written articles of Indian TV serials. Through this medium you can know what is going on the Indian television serials nowadays.

  • Saturday, 7 March 2020

    “झवेरी पर निकला नायरा ने गुस्सा पकड़ी कालर "ये रिश्ता क्या कहलाता है आज के एपिसोड की Written Update हिंदी में 07th मार्च 2020



    ENGLISH UPDATE : Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Episode Written Update 5th March 2020



     “झवेरी पर निकला नायरा ने गुस्सा पकड़ी कालर "ये रिश्ता क्या कहलाता है  आज के एपिसोड की Written Update हिंदी में 07th मार्च 2020.





    नायरा नर्स को कार्तिक के रूम में दूर कर जाते हुए देखती है तो वह भी घबरा जाती है। लेकिन नर्स उसे कहती है कि मेमआप अंदर नहीं आ सकती। प्लीज बाहर जाइए।

    ENGLISH UPDATE : Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Episode Written Update 7th March 2020


    नर्स नायरा को बाहर भेज देती है। नायरा बहुत घबरा जाती है और रोने लगती है। कार्तिक देवयानीसे पूछता है कि पापा को क्या हुआ है? वह उसे बताती है कि कुछ नहीं हुआ है।सब ठीक हो जाएगा। झवेरी भी अस्पताल पहुंचता है, जिसे देखकर नायरा बहुत गुस्सा हो जाती है और सोचती है कि मैं तुम्हें छोडूंगी नहीं झवेरी!! तुमने कोर्ट की लड़ाई को पर्सनल बना लिया।


     मेरे बेटे और कार्तिक को तुमने इसमें इन्वॉल्व करके अच्छा नहीं किया। झवेरी कार्तिक के घर वालों के पास पहुंचता है और पूछता है कि कैसी तबीयत है कार्तिक की। कोई उम्मीद है या......? यह सुनकर कार्तिक के घरवाले गुस्सा हो जाते हैं और कहते हैं कि यह आप कैसी बातें कर रहे हैं!! शुभ शुभ बोलिए। झवेरी कहता है कि मेरा वह मतलब नहीं था।




    मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि कार्तिक जल्दी ठीक हो जाए  मैं एक-दो अच्छे डॉक्टरों को जानता हूं। उनसे बात करता हूं। तभी वहां नायरा आ जाती है और कहती है कि ताकि आपका अधूरा काम पूरा कर दे वह लोग। झवेरी कहता है कि मैं कुछ समझा नहीं। आप क्या कह रहे हैं। नायरा कहती है कि आप सब समझ रहे हैं, लेकिन सबके सामने ना समझने का नाटक कर रहे हैं, ताकि शक आप पर ना जाए।



    नायरा घर वालों से कहती है कि कार्तिक की इस हालत का जिम्मेदार झवेरी ही है। इन्होंने भेजा था वह टेंपो जिसने कार्तिक को टक्कर मारी । अब यहां खड़े होकर नाटक कर रहे हैं, जैसे बहुत दुख है इन्हें कार्तिक के एक्सीडेंट का। यह सब इनका ही किया धरा है l नायरा झवेरी से कहती है कि अब तक आपने जो किया है उसके लिए आपको सजा क्या सजा देनी है वह तो मैं देख लूंगी,लेकिन अब इसके बाद अगर आपने कुछ करने की सोची भी तो मैं आपका वह हाल करूंगी कि आप सोच भी नहीं सकते।

     झवेरी नायरा से कहता है कि आप यह इल्जाम मुझ पर लगा कर बहुत बड़ी गलती कर रही है। नायरा कहती है कि तो क्या करेंगे? आप मेरा भी एक्सीडेंट करवा देंगे?  झवेरी कार्तिक के पापा से कहता है कि मैं समझ सकता हूं कि नायरा मेंटल स्ट्रेस में है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह कुछ भी बोले और मैं चुपचाप सुनू।




    नायरा कहती है कि आप सुनेंगे, क्योंकि आपने हरकत ही ऐसी की है। झवेरी कहता है कि क्या सबूत है आपके पास?  नायरा कहती है कि वह ड्राइवर, जिसे आपने भेजा था। पुलिस उसे ढूंढ रही है। एक बार वह मिल जाए  सब सच सच सामने आ जाएगा।




     झवेरी कहता है कि आपको आराम की सख्त जरूरत है। इतने मेंटल स्ट्रेस के बाद अपना मानसिक संतुलन खो चुकी है। कुछ भी बोल रही है। अगर आप लोगों को लगता है कि आपकी बहू सच बोल रही है तो आप दूसरा वकील ढूंढ सकते हैं। मुझ पर एफआइआर भी दर्ज करवा सकते हैं। जैसी आपकी इच्छा। नायरा कार्तिक के पापा से कहती है कि पापा मैं सच कह रही हूं झवेरी ने हीं कार्तिक  का एक्सीडेंट किया है, क्योंकि वह नहीं चाहता कि जो सबूत कार्तिक को मिले हैं, वो कोर्ट तक पहुंचे। घरवाले नायरा के बातों का यकीन नहीं कर पाते हैं।


    कायरव भगवान के मंदिर के पास बैठकर कुछ लिखता है, तभी कार्तिक के पापा आते हैं और पूछते हैं कि क्या लिख रहे हो? उसमे लिखा होता है कि प्लीज मेरे पापा को ठीक कर दीजिए। नायरा कार्तिक पास बैठी होती है,  तभी उसे मैसेज आता है कि उस ड्राइवर को पुलिस ने ढूंढ़ लिया है। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और यह भी बता दिया है कि यह सब ने झवेरी ने करवाया है। तभी वहां कार्तिक की चाची आती है और कहती है कि मैं मंदिर गई थी। कार्तिक ठीक हो जाएगा। तुम पूरा ध्यान कार्तिक पे दो। यह सब भूल जाओ। इस केस में किसी को भी कुछ हासिल नहीं होगा।




    झवेरी कार्तिक का एक्सीडेंट क्यों करवाएगा। मुझे तो लगता है कि तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है। सब कह रहे हैं कि यह सब तुम्हारी वजह से हुआ है। अभी तुम्हारे पास टाइम है नायरा।अपनी गलती सुधार लो। मना कर देती है नहीं कर सकती क्योंकि मैंने किसी और से प्रॉमिस किया है कि मैं सच्चाई का साथ नहीं छोडूंगी।



    कोर्ट में सुनवाई शुरू होती है ट्रक ड्राइवर को कोर्ट में बुलाया जाता है। लेकिन वो झवेरी को पहचानने से मना कर देता है और कहता है कि वह कुछ नहीं जानता। शिवानी ने पहले ही उसकी रिकॉर्डिंग बना रखी होती है,जिसमें वह कह रहा है कि मैंने जानबूझकर नहीं किया, गलती से हो गया। झवेरी ने मोहन को मारने को कहा था लेकिन गलती से कार्तिक का एक्सीडेंट हो गया।


     वो रिकॉर्डिंग जज देखते हैं लेकिन ट्रक ड्राइवर फिर अपनी बात से बदल जाता है और कहता है कि मैं गरीब आदमी हूं साहब।यह सब मुझे मारपीट कर बुलवाया गया है। वह अपने शरीर पर चोटों के निशान भी दिखाता है। उधर  कार्तिक  की हालत बिगड़ने लगती है। डॉक्टर  कहते हैं कि उनकी वाइफ को बुलाइए। झवेरी एक इंस्पेक्टर को कोर्ट में बुलाता है और कहता है कि 2 साल पहले आप पर बेगुनाह से गुनाह कबूल करवाने का केस दर्ज हुआ है। स्वीकार करता है कि मारपीट से  बेगुनाह भी गुनाह कबूल कर लेता है।


    ड्राइवर कहता है कि मैं वहां गया ही नहीं था। मैंने कोई एक्सीडेंट नहीं किया। नायरा को गुस्सा आ जाता है।वह बोलती है कि झूठ बोल रहे हो तुम। मैने अभी इसे और झवेरी को इशारों में बातें करते देखा है।




    झवेरी कहता कि मुझे लगता है ये अपना मानसिक संतुलन खो बैठी है।दोनों में बहस हो जाती है।झवेरी  कहता है कि नायरा  अपना मानसिक संतुलन खो बैठी है। यह सुनकर नायरा को गुस्सा आ जाता है और वह झवेरी का कॉलर पकड़ लेती है। सब लोग उसे छुड़ाते हैं। जज नायरा को कोर्ट से बाहर जाने का आदेश देती है। झवेरी नायरा का मेडिकल मेडिकल रिपोर्ट जज को दिखाता है जिसमें वह मानसिक रोगी साबित होती है। आगे देखेंगे कि किस तरह नायरा खुद को सही साबित करती है? कौन करेगा उसकी मदद? जानने के लिए देखते रहिए अगला एपिसोड....

    No comments:

    Post a Comment